सिमडेगा. स्थानीय पत्रकार सह कवि मनोज सिन्हा मनु को पिछले दिनों कवि सम्मेलन में विख्यात गीतकार संतोष आनंद द्वारा सम्मानित किया गया था. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कवि मनोज सिन्हा मनु को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि मनोज सिन्हा मनु सिर्फ एक पत्रकार और शिक्षक ही नहीं, बल्कि एक प्रसिद्ध कलाकार और कवि भी हैं. अपने प्रतिभा से उन्होंने कई मंचों पर सिमडेगा को गौरवान्वित किया है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. भाजपा सिमडेगा मनोज सिन्हा मनु जी को भविष्य के लिए शुभकामना देती है कि आने वाले दिनों में भी वह विभिन्न मंचों पर सिमडेगा का गौरव बढ़ायें. मौके पर अनूप केसरी, अनूप प्रसाद, रवि गुप्ता, तुलसी साहू, नवीन सिंह आदि उपस्थित थे.
हृदय रोग विशेषज्ञ आज सिमडेगा में
सिमडेगा. सदर अस्पताल सिमडेगा में डीवाइ पाटिल यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन सह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कोमल रोगियों की जांच 31 मई को अपराह्न दो से बजे से करेंगे. हृदय रोग से पीड़ित लोग समय पर आ कर डॉ कोमल से जांच करा कर परामर्श ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है