सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने अपने परिवार संग पवित्र स्थल रामरेखा धाम का दौरा किया. मौके पर उन्होंने जिले की सुख, समृद्धि व शांति के लिए पूजा-अर्चना की. उपायुक्त ने रामरेखा धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से इसके महत्व को सराहा और इसके समग्र विकास की संभावनाओं पर विचार किया. उन्होंने धाम परिसर की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की. रामरेखा धाम पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रामरेखा धाम की मान्यता भगवान राम से जुड़ी हुई है. यह माना जाता है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता यहां कुछ समय के लिए रुके थे. रामरेखा धाम पूजा समिति के सदस्यों ने उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें धाम की परंपरागत मान्यताओं, व्यवस्थाओं तथा विकास से जुड़ी आवश्यकताओं से अवगत कराया.
सड़क निर्माण कार्य बना परेशानी का सबब
सिमडेगा. सदर प्रखंड की कोचडेगा पंचायत के बांसपहाड़ गांव में कालीकरण सड़क का निर्माण हो रहा है. लेकिन बरसात के कारण यह निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए समस्या बन गयी है. सड़क के साथ पुलिया निर्माण भी किया जा रहा है. पुलिया निर्माण के लिए रास्ते को काट दिया गया है, जिससे बांसपहाड़ गांव एक तरह से टापू में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बांसपहाड़ को सब्जी उत्पादन का गढ़ माना जाता है. लेकिन रास्ता कटने से किसानों को अपनी सब्जियां बाजार तक ले जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. समस्या के मद्देनजर कोचेडेगा पंचायत के मुखिया शिशिर टोप्पो ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल इंजीनियर को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यहां डायवर्सन बनाना अत्यंत आवश्यक है. समस्या सुनने के बाद इंजीनियर ने तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है