सिमडेगा. झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में दिशोम गुरु के विचारों, संघर्ष और जीवन-दर्शन को समर्पित एक विशेष पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी भरत प्रसाद को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. साथ ही भरत प्रसाद को पत्रिका देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी अधिकारों, सामाजिक न्याय और झारखंडी अस्मिता के लिए किये गए ऐतिहासिक संघर्षों को स्मरण करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया.इस मौके पर समाज सेवी भरत प्रसाद द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की भी प्रशंसा की गयी. नाई समाज का मिलन समारोह 17 को सिमडेगा. जिला नाई सामाज की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की 17 जनवरी को पर्यटक स्थल केलाघाघ में मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला भर के सभी नाई समाज के लोग उपस्थित रहेंगे. बैठक में नाई समाज के कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

