23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर झूमे लोग

पीएमश्री एसएस प्लस टू उवि स्थित मैदान में लगा रास मेला

जलडेगा. पीएमश्री एसएस प्लस टू उवि स्थित मैदान में श्री राधा कृष्ण रास मेला समिति के तत्वावधान में गुरुवार की रात रास मेला लगाया गया. इसमें सर्वप्रथम राधा-कृष्ण की पूजा पुरोहित पंडित अरुण कुमार मिश्रा व चंदन मिश्रा के अगुवाई में करायी गयी. मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ बैजू उरांव, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, प्रमुख जोसेफ लुगून तथा श्री राधा-कृष्ण रास मेला समिति के पदधारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित लोक गायक जगदीश बड़ाइक ने माता रानी के वंदना गीत से की गयी. गायक इग्नेश तिर्की, रूपेश बड़ाइक, दिलेश्वर बड़ाइक, शंभु बड़ाइक, गायिका सुहाना देवी, उर्मिला महतो, सोनी कुमारी आदि ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी गीत व संगीत पेश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. डांसर सरिका व रेशमा की जोड़ी ने हिंदी, नागपुरी, भोजपुरी आदि गीतों पर एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया. मांदर वादक हुलास महतो ग्रुप ने लोगों को खूब झुमाया गया. संचालन सुभाष साहू व प्रभात साहू द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष साहू, सुजीत कुमार नाथ, मोतीलाल ओहदार, त्रिलोक साहू, महाप्रसाद सिंह, अघना खड़िया, राजेश अग्रवाल, जसवंत साहू, रामेशवर सिंह, विनोद साहू, जोगेश्वर बिझींया, मनोज नायक, श्रवण साय, चतुर बड़ाइक, भोला साहू, संतोष सिंह, रामलखन सिंह, आशीष इंदवार, मो अताउल रहमान, मो इरफान, विपुल साहू आदि का योगदान रहा. छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र : मेले में छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. कलाकारों ने रामायण व महाभारत के विभिन्न प्रसंगों पर मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मेला में लतापानी, सावनाजारा आदि गांवों के पैंकी नाच दल द्वारा भी आकर्षक पैंकी नाच प्रस्तुत किये गये. डौहकोना व टंगिया आदि क्षेत्रों के महिला पुरुष द्वारा जदुरा नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें रास मेला समिति ने पुरस्कृत किया. मेले में लगी थीं काफी दुकानें : रास मेला में कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी थीं, जिसमें लोगों ने जम कर खरीदारी की. वहीं बिजली का झूला, ड्रैगन झूला, जादू, तमाशे समेत अन्य खेल तमाशे भी लगाये गये थे, जिसका आनंद लोगों ने उठाया. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : रास मेला में सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया था. महिला पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया था. इसके अलावा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक अभियंता प्रकाश मुंडा, कनीय अभियंता अजय कुमार महतो, दीपक बड़ाइक, अंचल निरीक्षक उमेश ठाकुर, जनसेवक अमित आशीष डुंगडुंग, मनीष कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी बृज बिहारी प्रसाद आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel