9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनातन ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कुरडेग स्थित उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में जन जागरण परिषद, झारखंड के सौजन्य से सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल: 25 एसआइएम:1-प्रतिभागी को सम्मानित करते अतिथि कुरडेग. कुरडेग स्थित उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में जन जागरण परिषद, झारखंड के सौजन्य से सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न विधाओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान उमाकांत राम, द्वितीय स्थान रौनक साव,तृतीय स्थान प्राची मिश्रा एवं अमन ठाकुर को मिला. इन सभी विजेताओं को स्वामी श्रद्धानंद सम्मान से सम्मानित किया गया.कंठ पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनमती कुमारी, द्वितीय स्थान रौनक कुमार साहू,तृतीय स्थान नंदनी कुमारी को मिला. इन सभी विजेताओं को स्वामी श्रद्धानंद सम्मान से सम्मानित किया गया. गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनमती कुमारी, द्वितीय स्थान सानवी जायसवाल एवं कंचन कुमारी,तृतीय स्थान दुर्गावती कुमारी को मिला.इन सभी को डॉ हेडगेवार सम्मान से सम्मानित किया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय स्थान गोविंदा साय,तृतीय स्थान आजाद राम को मिला. इन विजेताओं को भगवान बिरसा मुंडा सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैकरा, माता लीला देवी, प्रधान संरक्षक सुशील श्रीवास्तव ,आरएसएस जिला संचालक श्रवण बड़ाईक,संरक्षक जगदीश जायसवाल, अध्यक्ष कामेश्वर साय, सचिव जितेन्द्र नंद,कार्यक्रम नियंत्रक रविंद्र शर्मा,संयोजक दिलेश्वर राम,धर्म जागरण संयोजक घनश्याम राम,खंड कार्यवाह बलबीर कुमार, बजरंग दल सह संयोजक देवनारायण दास, संजय ठाकुर, पारसनाथ एवं विहिप मंत्री नितेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel