सिमडेगा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा ने की. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे. नेताओं ने नेहरू जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पंडित नेहरू सिर्फ पहले प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले दूरदर्शी नेता थे. उन्होंने वैज्ञानिक, औद्योगिक व लोकतांत्रिक आधार को सशक्त बनाया. जोसिमा खाखा ने महिलाओं व बच्चों के उत्थान में नेहरू जी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि नेहरू जी युवा शक्ति व वैज्ञानिक सोच को राष्ट्र निर्माण की कुंजी मानते थे. कार्यक्रम में कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बैठक में रजत जयंती पर चर्चा
ठेठईटांगर. झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मैदान में गड़गड़बहार ग्राम संगठन की दीदियों ने बैठक की. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ नूतन मिंज के अलावा शिल्पी बी लकड़ा, अंशु कुजूर, बीपीएम संदीप कुमार उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित दीदियों को सखी मंडल के 10 सूत्री शपथ, स्वास्थ्य शपथ व जेंडर शपथ दिलायी गयी व संगठन के मूल्यों को बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

