सिमडेगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि यह मत समझिए कि मंजिल पूरी हो गयी है. हमें देश के एक-एक आदमी को भुखमरी व गरीबी से आजाद करना है. हमें जाति, धर्म व भाषायी रूप से एक होना होगा. आजादी तब पूरी होगी, जब हम भारत माता की बात करेंगे. जब भी हम भारत माता की जय कहते हैं, तो अपनी ही जय बोल रहे होते हैं. जिस दिन हमारी गरीबी दूर हो जायेगी, सभी देशवासियों के तन पर कपड़ा, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी उस दिन हम सही अर्थों में आजाद कहलायेंगे. कार्यक्रम में मो समी आलम, प्रदेश सचिव नॉमिता बा, कौशल किशोर रोहिल्ला, रणधीर रंजन, मो तनवीर खान आदि उपस्थित थे.
हादसे में पुलिस का जवान घायल
सिमडेगा. कुरडेग-सिमडेगा मुख्य पथ पर शंख नदी के पास सड़क दुर्घटना में पुलिस का जवान घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक दुर्घटना में शंख नदी पुल के पास हसवन बागे नामक पुलिस का जवान दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते एंबुलेंस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल पुलिस के जवान हसवन बागे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल जवान पुलिस लाइन में कार्यरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है