14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय परिसर में खुला पलाश दीदी कैफे

व्यवहार न्यायालय परिसर में खुला पलाश दीदी कैफे

सिमडेगा. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पलाश, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में पलाश दीदी कैफे खुला. इसका उद्घाटन प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त कंचन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निताशा बरला, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमाराम तथा प्रभारी न्यायाधीश सुभाष बाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम जेएसएलपीएस सुश्री शांति मार्डी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उदघाटन के बाद अतिथियों ने गायत्री स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये रागी, छिलका रोटी व चावल आटे से बने पीठा आदि व्यंजनों का स्वाद लिया और उसकी गुणवत्ता एवं स्वाद की सराहना की. बताया गया कि पलाश दीदी कैफे के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को आजीविका का सशक्त माध्यम मिलेगा. उपायुक्त ने कैफेटेरिया में उपलब्ध सभी व्यंजनों की सूची एवं रेट चार्ट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.

लाइवलीहुड सपोर्ट सेंटर का उदघाटन

सिमडेगा. ठेठइटांगर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलिहुड प्रमोशन सोसाइटी में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना अंतर्गत लाइवलीहुड सपोर्ट सेंटर खुला. उदघाटन प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, बीडीओ नूतन मिंज, मुखिया संगीता मिंज ने संयुक्त रूप से किया. इसका मुख्य उद्देश्य चयनित किसानों को विभिन्न प्रकार के आजीविका स्रोत से जोड़ना है. सेंटर के माध्यम से कृषि संबंधित उन्नत बीज, जैविक खाद, जैविक कीटनाशक व पशुपालन में गांव के सभी बकरी, मुर्गी, सुकर व बतख पालन के लिए टीकाकरण, कृमि करणआदि में सहायता प्रदान की जायेगी. मौके पर सेंटर के सफल संचालन के लिए टीम गठित की गयी. इसमें शशि देवी, ललिता देवी, संकुल सदस्य अनीता देवी, उषा देवी, पुनीत लुगून, रोजलीन होरो, तेलानी जोजो व स्वाति टेटे को शामिल किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीएम संदीप कुमार, एफटीसी, सिसी, आइएफसी समेत क्लस्टर की दीदियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel