12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन

क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन

सिमडेगा. जिले में जेएसएलपीएस दीदियों द्वारा क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन किया गया. इसमें पलाश स्टॉल लगाया गया. इस स्टॉल के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है. मेले में पारंपरिक मांदर, खादी वस्त्र, क्रिसमस केक सहित विशेष स्थानीय व्यंजन एवं विभिन्न प्रकार की मिठाइयां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है. बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे महिलाओं का उत्साह बढ़ा है और उनके आर्थिक सशक्तीकरण को बल मिल रहा है.

जयंती उवि में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

जलडेगा. जयंती उवि गांगुटोली में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व पल्ली पुरोहित सह प्रधानाध्यापक क्रांसिस जेवियर सोरेंग ने पवित्र मिस्सा पूजा संपन्न करायी. क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम की शुरुआत चरनी में पवित्र जल छिड़काव कर व मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर किया गया. फादर क्रांसिस जेवियर सोरेंग ने कहा कि हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह का धरती पर अवतरण होने वाले है, जिसकी खुशी में हम सभी क्रिसमस गैदरिंग मनाते हैं और प्रभु को याद करते हैं. उन्होंने प्रभु का आशीर्वाद सब पर बने रहने की प्रार्थना की. मौके पर केक काट कर लोगों के बीच वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बाइबल से संबंधित भक्ति गीतों समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अल्बर्ट बिलुंग ने किया. मौके पर प्रमोद कुमार, सेबेस्टियन, अनुपमा, गोरेती, दीपसन समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel