बानो. थाना क्षेत्र के उकौली बेलकरघा के समीप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उकौली निवासी गणेश सिंह रविवार को साइकिल से बानो बाजार से घर जा रहा था. इस क्रम में बेलकरघा के पास अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर बानो पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.
वाहन के धक्के से बच्चा घायल, रेफर
बानो. बानो स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप मैजिक वाहन के धक्के से छह वर्षीय बच्चा घायल हो गया. मैजिक वाहन ऊपर चौक से बिरसा चौक जा रहा था. इस क्रम में स्टेट बैंक के समीप हाटिंगहोड़े निवासी केसरी सिंह सड़क पार कर रहा था. इस दौरान वह वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त
बानो. बानो प्रखंड के कनारोइया में हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को खा गये. जानकारी के अनुसार झुंड से बिछड़ा हाथी कनारोइंया गांव रात के 1.30 बजे पहुंच गया. इस दौरान अमोन भेंगरा के घर पर क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग को घटना की जानकारी देते हुए अमोन भेंगरा ने मुआवाजा की मांग की. उन्होंने बताया कि हाथी घर में रखे धान, मड़ुआ व गेहूं को खा गया. इधर घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है