सिमडेगा. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भाजपा की ओर से जनजातीय गौरव दिवस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की आयु में देश, समाज और जल-जंगल-जमीन, माटी, रोटी, बेटी की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी शहादत को आज भी देश याद करता है. उरांव ने बताया कि बिरसा मुंडा की मांग पर ही अंग्रेजों ने झारखंड में सीएनटी एक्ट लागू किया था, जिससे आदिवासी समाज के अस्तित्व की रक्षा हो सकी. शिवशंकर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज की इस भावना को समझते हुए वर्ष 2023 में 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत प्रधान, श्रद्धानंद बेसरा, मुनेश्वर तिर्की, बसंत नारायण मांझी, महाबीर बड़ाइक, दीपक पुरी, मुकेश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंहदेव, मार्ग्रेट बा, शिखा अग्रवाल, अनूप प्रसाद, रवि गुप्ता, तुलसी साहू, अनूप केशरी, दीपनारायण दास, रवि वर्मा व गजानंद बेसरा समेत अन्य पदधारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

