सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने रविवार की रात विद्युत विभाग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जिले में बार-बार हो रही बिजली कटौती और उसकी मुख्य वजह की जानकारी ली. विशेष रूप से इस भीषण गर्मी में ब्रेकडाउन के कारण आम नागरिकों को हो रही असुविधाओं पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जिले में विद्युत आपूर्ति की वर्तमान स्थिति, तकनीकी खराबी, ट्रांसफाॅर्मर की स्थिति तथा लाइन मेंटेनेंस संबंधी विवरण प्राप्त किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी परिस्थिति में अनावश्यक विद्युत कटौती न हो. उपायुक्त ने कहा कि बिजली जैसी मूलभूत सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले भर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा ब्रेकडाउन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो. इसके लिए आवश्यक संसाधनों व तकनीकी टीम की तत्परता भी सुनिश्चित करें. उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करें और सूचना प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनायें.
दुकान के लिए आवेदन देने वालों की उमड़ी भीड़
सिमडेगा. नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स की दुकान आवंटन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. आवदेन भरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि नगर परिषद द्वारा 42 दुकानें बनायी गयी हैं. इसके आवंटन के लिए आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन शुल्क एक हजार रखा गया है. जबकि 20 हजार का ड्राफ्ट भी जमा करना अनिवार्य है. आवेदन जमा करने की तिथि पांच जून के अपराह्न पांच बजे तक निर्धारित की गयी है. आवंटन लॉट्री ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा. लॉट्री 12 जून को दिन के 11 बजे से नगर परिषद कार्यालय में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है