बानो. प्रखंड के जयपाल सिंह मुंडा स्थित खेल मैदान में झारखंड स्थापना दिवस पर आदिवासी खेल समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग व कोषाध्यक्ष जगदीश बागे शामिल हुए. खेल का उद्घाटन मैच ओड़गा बनाम रनिया के बीच खेला गया, जिसमें ओड़गा की टीम 5-0 से विजयी रही. दूसरा मैच रॉयल आदिवासी बनाम अंडर नाइनटीन के बीच खेला गया, जिसमें अंडर नाइनटीन की टीम 6-1 से विजयी रही. तीसरा मैच लुगून ब्रदर्स बनाम कानारोआं और आज का अंतिम मैच चोरबांदू व डुगडुगिया की टीम के बीच खेला गया. अतिथियों ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. खेल में अंपायर की भूमिका सुधीर लुगून, बिमल तोपनो, सलमोन बागे, लार्डसन बारला ने निभायी. मौके पर आदिवासी खेल समिति के अध्यक्ष प्रमोद लुगून, उपाध्यक्ष जगदीश बागे, ग्लेडसन लुगून, सचिव अनमोल लुगून, उपसचिव लार्डसन बरला, कोषाध्यक्ष अनमोल भेंगरा, मुख्य संरक्षक सुगड़ सुरीन, संरक्षक जेम्स कंडुलना, बिक्सल सुरीन, सलाहकार सह आदिवासी एकता मंच अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो, सुधीर लुगून, मनमसीह मड़की, पादरी सीएस जड़िया, दुलार बा, अमृत तोपनो, मैकलीन लुगून, असीम तोपनो, सुबीर लुगुन, विकास कंडुलना, इस्राइल लुगून आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी