सिमडेगा. संत जेवियर महाविद्यालय सिमडेगा के वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों के लिए एक व्यावहारिक शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आयकर रिटर्न तैयार करने व दाखिल करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. उन्होंने इससे संबंधित एक प्रायोगिक वीडियो भी दिखाया गया. संचालन विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग डॉ अमित कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने के महत्व, पात्रता, आवश्यक दस्तावेजों, विभिन्न फॉर्म्स तथा समय पर रिटर्न फाइल करने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ गुप्ता ने बताया कि आज के डिजिटल युग में प्रत्येक वाणिज्य छात्र के लिए कर अनुपालन की व्यावहारिक समझ अत्यंत आवश्यक है. इससे वह भविष्य में स्वयं के साथ-साथ समाज के लिए भी जिम्मेदार नागरिक बन सकें. विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया तथा कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार में समझने में सहायता करती हैं. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक व व्यावसायिक कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया.
कंप्यूटर दक्षता जांच परीक्षा हुई
सिमडेगा. समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग में नियुक्त कर्मियों की कंप्यूटर दक्षता जांच परीक्षा ली गयी. दक्षता परीक्षा में संबंधित सभी कर्मी उपस्थित होकर निर्धारित मानकों के अनुसार कंप्यूटर ज्ञान व कार्य कुशलता का प्रदर्शन किया. यह परीक्षा कर्मियों की तकनीकी दक्षता आंकने के उद्देश्य से ली गयी, ताकि कार्यालयी कार्यों को सुचारु व प्रभावी ढंग से संपादित किया जा सके.परीक्षा के दौरान एनआइसी के डीआइओ गौरव कुमार समेत स्थापना शाखा के कर्मी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

