36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: ट्रेनिंग देने की मांग पर 24 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं सिमडेगा के नव चयनित होमगार्ड जवान

ट्रेनिंग दिलाने की मांग को लेकर सिमडेगा के नव चयनित होमगार्ड जवान पिछले 24 दिनों से धरना पर बैठे हैं. इसके बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है. इन होमगार्ड जवानों का कहना है कि ट्रेनिंग नहीं होने से उन्हें आगे सेवा जारी रखने में परेशानी होगी.

Jharkhand News: सिमडेगा जिले के नव चयनित होमगार्ड के जवान पिछले 24 दिनों से नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हुए हैं. नव चयनित होमगार्ड के जवानों ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. धरना पर बैठने के क्रम में कई तरह की परेशानियों का सामना भी नव चयनित महिला- पुरुष होमगार्ड के जवानों को सामना करना पड़ रहा है.

चयन के बाद भी नहीं हुआ ट्रेनिंग

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे नव चयनित होमगार्ड के जवानों ने कहा कि विज्ञापन निकाल कर उन लोगों का चयन किया गया है. लेकिन, चयन के बाद से उनका प्रशिक्षण नहीं कराया गया है. प्रशिक्षण नहीं होने के कारण वे लोग आगे की सेवा में नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

नहीं ले रहा कोई सुध

इन जवानों का कहना है कि झारखंड गृह विभाग के पास उन लोगों की फाइल लंबित है. साथ ही कहा कि अन्य जिलों में नव चयनित होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षण दिलाया गया है, जबकि सिमडेगा जिला में ऐसा नहीं किया जा रहा है. एक ही राज्य में दो जिलों के लिए अलग-अलग नियम कैसे हो सकता है. कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार हमारी समस्या का सुध नहीं ले रही है.

Also Read: सिमडेगा की सलीमा और संगीता ने राष्ट्रमंडल खेल में दिखायी हुनर, पर शहर में लगे बैनर में नहीं मिली जगह

मांग नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी

होमगार्ड के जवानों ने कहा कि रात के अंधेरे में भी धरना पर रहने बैठने को मजबूर हैं. अंधेरा होने के कारण उनको असुरक्षा का भय भी सताता रहता है, लेकिन मजबूरी में वे लोग धरने पर बैठे हुए हैं. नव चयनित होमगार्ड के जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता है तब तक यह लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे. नव चयनित होमगार्ड के जवानों में व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश भी देखा गया.


रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें