जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत सचिवालय में रोजगार दिवस का आयोजन मुखिया सीमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत मिलने वाले रोजगार व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर प्लास्टिक मुक्त पंचायत पर जोर दिया गया व प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी. इस दौरान आवास निर्माण पर भी चर्चा की गयी. राज्य सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास व केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम आवास की समीक्षा की गयी. साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
प्रखंड के विकास पर की गयी चर्चा
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा की उपस्थिति में समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में आकांक्षी प्रखंड के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की गयी. मार्च 2025 से अब तक की उपलब्धियों व आगामी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल 40 संकेतों पर जून 2025 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाएं, मुखिया प्रमुख, पीरामल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

