सिमडेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगिसेल पंचायत के गांव व मोहल्लों का दौरा किया तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों से झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने का आग्रह किया. मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने लोगों से कहा कि घाटशिला के युवा आज पूरे जोश और निष्ठा के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन जी के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए आगे आ रहे हैं. यह लड़ाई सिर्फ झामुमो की नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है, जो घाटशिला में विकास और स्थायित्व चाहते हैं. श्री गुड़िया ने घाटशिला की जनता से अपील की कि 11 नवंबर सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में वोट कर उन्हें विजयी बनायें और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें.
चुनाव प्रचार के लिए झामुमो की टीम घाटशिला रवाना
सिमडेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा का दल अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए घाटशिला के लिए रवाना हुआ. जिला सचिव शफीक खान के नेतृत्व में घाटशिला गये दल द्वारा विधान सभा क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही जनता से सीधा संपर्क स्थापित कर उनसे वोट मांगेंगे. शफीक खान ने कहा कि हमें एकजुट होकर काम करना है. साथ ही सुनिश्चित करना है कि पार्टी का संदेश हर घर तक पहुंचे. टीम में सचिव शफीक खान के अलावा केंद्रीय समिति सदस्य सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, केंद्रीय समिति सदस्य बिरजू कंडुलना, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील खेस, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष ओस्कर डांग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

