सिमडेगा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बोलबा प्रखंड के कादोपानी गांव में जलछाजन रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा-सह-जलछाजन रैली से हुई, जो अमृत सरोवर से शुरू होकर कादोपानी गांव पहुंच संपन्न हुई. रैली के दौरान जल संरक्षण, हरियाली व स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसके बाद तालाब के मेढ़ पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रत्येक तालाब के किनारे 25 पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. जिला तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष कुमार ने बताया कि जलछाजन परियोजना के माध्यम से जिले में जल संरक्षण की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. बोलबा प्रखंड के समसेरा व कादोपानी पंचायतों में अब तक 47 तालाबों का निर्माण किया जा चुका है, जिनके किनारों पर पौधरोपण किया गया. समारोह के दौरान झारखंड राज्य के इतिहास, जलछाजन मिशन की उपलब्धियों और ग्रामीण विकास की दिशा में हुई प्रगति पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्टेट आवास को-ऑर्डिनेटर (ग्रामीण विकास विभाग) विनोद रंजन, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विल्सन आनंद कुजूर, जिला तकनीकी विशेषज्ञ (डब्लूसीडीसी ) सुभाष कुमार, पास्कल डुंगडुंग, प्रदीप भगत, राजेश तिर्की, बसंत खलखो, नित्यानंद, सिलवानुस लकड़ा, समीर केरकेट्टा व कोमल डुंगडुंग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

