सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के नेतृत्व में जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 11 से 15 नवंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों के तहत 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड का आयोजन सुबह सात बजे से अलबर्ट एक्का स्टेडियम से किया जायेगा. यह दौड़ अलबर्ट एक्का स्टेडियम से बाजारटांड़, कॉलेज मोड़, केलाघाघ मोड़, मेन रोड, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में समाप्त होगी. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा, जो जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में जाकर राज्य स्थापना दिवस एवं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार से जागरूकता फैलायेगा. 12 नवंबर को सुबह ए झारखंड कार्यक्रम के अंतर्गत अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में सुबह छह बजे से आठ बजे तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी तथा शहर की इच्छुक महिलाएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगी. वहीं स्ट्रीट डांस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं, क्षेत्रीय कलाकार, आम जनमानस व पदाधिकारी भाग लेंगे. 13 नवंबर को जाने अपने पर्यटन स्थल को कार्यक्रम के तहत साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा. यह रेस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर केलाघाघ पर्यटन स्थल तक जायेगा.14 नवंबर को दिन के 11 बजे से एक बजे तक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पेंटिंग व क्विज का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे समेत आम जनमानस भाग लेंगे. शाम समय पांच बजे से शाम सात बजे तक जतरा कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक झांकियों व लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. जतरा कार्यक्रम अलबर्ट एक्का स्टेडियम से झूलन सिंह चौक होते हुए नीचे बाजार तथा वापस स्टेडियम तक होगा.15 नवंबर को जिले व सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद नगर भवन सिमडेगा में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

