बानो. संत अन्ना बालिका उवि लचरागढ़ में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया गया. इससे पूर्व विद्यालय की बच्चियों ने पारंपरिक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का मंच तक लाया. विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने क्रिसमस गीतों पर नृत्य, संगीत प्रस्तुत किये तथा प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये. प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुषमा तिग्गा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में क्रिसमस गैदरिंग मनाने का अवसर हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है. प्रभु यीशु ने पूरे संसार को प्रेम का संदेश दिया है. आयोजन को सफल बनाने में सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर अंजलिना मिंज, सिस्टर प्रतिमा तिर्की, सिस्टर शशि किरण केरकेट्टा, सिस्टर अनिता केरकेट्टा, मैडम शशि प्रभा तोपनो, अर्चना मधु बागे, सत्य सपना खाखा, अनुपमा केरकेट्टा, मिस फरिस्ता केरकेट्टा, बेरोनिका तिर्की, प्रभा बागे, सर रोशन स्टेफन हस्सा, प्रवीण खलखो, प्रमोद केरकेट्टा, कृष्णा कुमार साहू व फबियन लुगून का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
लोहरा समाज के 10 प्रतिनिधियों का चयन
सिमडेगा. घोड़बाहार स्थित हीरा राम के आवास में आदिवासी लोहरा समाज की बैठक जिलाध्यक्ष बासुदेव तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज को जागरूक करने व निरंतर योगदान देने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के प्रति निष्ठा, समर्पण व सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों की सराहना की गयी. आदिवासी लोहरा समाज संयोजक मंडली, रांची के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से 10 प्रतिनिधियों का चयन किया गया, जिसमें हीरा राम, आश्रित इंदवार, बासुदेव तिर्की, सिद्धेश्वर केरकेट्टा, रामेराम लोहरा, अघनू तिर्की, साधु लोहरा, मुनेश्वर तिर्की, आशीष इंदवार, सुखन तिर्की, राजू इंदवार शामिल हैं. बैठक में जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी व पंचायत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने समाज को संगठित, जागरूक व सशक्त बनाने पर जोर दिया. बैठक का समापन आदिवासी लोहरा समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने और अधिकारों के लिए संगठित प्रयास करने के संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

