सिमडेगा. युवा संघ समसेरा द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को समसेरा पल्ली मैदान में खेला गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समसेरा करमटोली ने कसीरा गोबरीगढ़ा को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि हॉकी सिमडेगा की पहचान है. हमारी धरती ने देश को महान खिलाड़ी दिये हैं और आज भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का बड़ा मंच देता है. हमारी सरकार और संगठन हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व की सीख मिलती है, जिसे जीवन के हर क्षेत्र में अपनाया जा सकता है. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी को नशा और भटकाव से दूर रखने का सबसे प्रभावी तरीका है. महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि खेल लड़कों का ही नहीं, बेटियों का भी हक है. सिमडेगा की बेटियों ने हॉकी में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनायी है. ऐसे आयोजन ग्रामीण बेटियों को भी आगे आने की हिम्मत देते हैं. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टोप्पो, फादर राजेश टोपनो, फादर रोशन सोरेंग, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, विधायक प्रतिनिधि रवेल लकड़ा, शीतल एक्का, निरोज बड़ा, संजय कुजूर, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, थाना प्रभारी देवदास मुर्मू, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा,मेरी सुचिता तिर्की, जूली लुगून, ममता केरकेट्टा, संजय हेरेंज, विजय किंडो, रश्मि टेटे, बासिल सोरेंग, अनिल तिर्की, सिस्टर संजीता एक्का आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी