सिमडेगा. झामुमो सिमडेगा के कार्यकर्ताओं ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने किया. जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय समिति सदस्य सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील खेस, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की व जिला उपाध्यक्ष ओस्कर डांग शामिल थे.
कोनसोदे में सांस्कृतिक कार्यक्रम कल
बानो. प्रखंड के कोनसोदे ईंद टांड़ में ईंद मेला समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सात नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम छह बजे तक किया गया है. कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप चमरू महली एंड हुलास महतो ग्रुप समेत गायक नितेश कच्छप, कुमार प्रीतम, क्यूम अब्बास, गायिका सुहाना देवी, सरस्वती बुनकर, डांसर दिव्या एंड संगम, डांसर काव्या यादव, शिवानी नायक आदि भाग लेंगे. संचालन संदीप साहू करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में समिति के अध्यक्ष डॉ बिल्खू महतो, सचिव रामचंद्र साहू, कोषाध्यक्ष बसंत साहू, सदस्य अजीत साहू, विष्णु साहू वह इंद मेला समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

