8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में दिखी रन फॉर झारखंड कार्यक्रम की धूम

जिले में दिखी रन फॉर झारखंड कार्यक्रम की धूम

सिमडेगा. झारखंड स्थापना दिवस की 25वें स्थापना दिवस पर कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, कुरडेग, ठेठईटांगर और लचरागढ़ में रन फॉर झारखंड, प्रभातफेरी, ग्रामसभा, मनरेगा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राज्य की एकता, विकास व सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया गया. कोलेबिरा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वें स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कोलेबिरा प्रखंड में रजत पर्व उत्सव का आगाज मंगलवार को रन फॉर कार्यक्रम से हुआ. बीडीओ वीरेंद्र किंडो के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में विद्यार्थियों और प्रखंड कर्मियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने जोहार झारखंड के नारे लगाते हुए राज्य की एकता व समृद्धि का संदेश दिया. कार्यक्रम के तहत मनरेगा योजनाओं पर आधारित वीडियो प्रदर्शन, मेट बागवानी लाभार्थियों का सम्मान व सामाजिक जागरूकता अभियान भी आयोजित किये गये. जलडेगा. जलडेगा में भी स्थापना दिवस पर एसएस प्लस टू उवि से प्रखंड मुख्यालय तक रन फॉर झारखंड निकाली गयी. बीडीओ डॉ प्रवीण व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए. विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ, जहां मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट्स और बागवानी सखियों को सम्मानित किया गया. बांसजोर. प्रखंड के ग्राम पंचायतों बांसजोर, तरगा, उरते व कोंबाकेरा में प्रभातफेरी व विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. कुरडेग. प्रखंड सभागार में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बिरसा आम बागवानी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों और कर्मियों को बीडीओ एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी किरण डांग सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. ठेठईटांगर. बीडीओ नूतन मिंज की अगुवाई में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. प्रखंड मैदान से बाजारटोली होते हुए कार्यालय परिसर तक पहुंचा. इसके बाद सभागार में मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. कोलेबिरा. लचरागढ़ पंचायत में भी रजत जयंती समारोह के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी और ग्रामसभा आयोजित की गयी. मुखिया जीरेन मड़की के नेतृत्व में कार्यक्रम में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पांच जॉब कार्ड वितरित किया गया. बानो. प्रखंड में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के साथ रजत पर्व उत्सव की शुरुआत हुई. बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी की अगुवाई में हुई दौड़ में विद्यालयों की छात्राएं और अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. मनरेगा योजनाओं से जुड़े सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel