सिमडेगा. शहर के खैरनटोली स्कूल मुहल्ला मैदान में आयोजित प्रथम सुफियान खान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गये. इसमें बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए जेएएससी राउरकेला सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आज के मैच का उद्घाटन हाजी मुमताज व शमी आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मैच जेएएससी राउरकेला व गोप इलेवन खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें जेएएससी राउरकेला ने जीत हासिल की. वहीं दूसरा मैच काल भैरव बनाम न्यू इलेवन राउरकेला के बीच खेला गया, जिसमे काल भैरव ने जीत हासिल की. इसके बाद जेएएससी राउरकेला व काल भैरव के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जेएएससी राउरकेला ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी.
बारूद क्रिकेट क्लब ने स्क्वायड क्रिकेट क्लब को हराया
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को बारूद क्रिकेट क्लब बनाम स्क्वायड क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में बारूद क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्क्वायड क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बारूद क्रिकेट क्लब ने 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. आदित्य यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिसे एसोसिएशन ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

