21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Olympic Day 2020 : हॉकी खिलाड़ियों के बीच उत्साह बढ़ाने को लेकर क्विज, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

International Olympic Day 2020 : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के अवसर पर हॉकी झारखंड व हॉकी सिमडेगा द्वारा संयुक्त रूप से जिले के हॉकी खिलाड़ियों के बीच क्विज, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया.

International Olympic Day 2020 : सिमडेगा : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के अवसर पर हॉकी झारखंड व हॉकी सिमडेगा द्वारा संयुक्त रूप से जिले के हॉकी खिलाड़ियों के बीच क्विज, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पेंटिग में आस्था, निबंध में तनुजा और क्विज में आकाश साय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

हॉकी झारखंड और हॉकी सिमडेगा के खिलाड़ियों में जोश भरने और 1980 में हॉकी में स्वर्ण पदक जीते भारतीय गौरव को फिर से दोहराने के लिए ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया. अनलॉक 1 में केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते सभी खिलाड़ी अपने- अपने घरों में ही रह कर सुरक्षित अभ्यास कर रहे हैं.

Also Read: Jagannath Rath Yatra 2020 : गुमला में रथ पर नहीं चढ़े महाप्रभु जगन्नाथ, बड़कागांव में कुछ श्रद्धालुओं ने पहुंचाया मौसी बाड़ी

प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए मोबाइल और इंटरनेट का सहारा लिया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 से अधिक ग्रामीण स्तर से अंतररास्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस आयोजन में वॉट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रतिभाओं को एक मंच में साझा किया.

ऑनलाइन आयोजन में पेंटिंग में आस्था मांझी, निमेशन केरकेट्टा, रोशन मांझी, निबंध में तनुजा प्रधान, रेशमा कुमारी, नोमिता कुमारी, क्विज में आकाश साय, अमित मांझी, विशाल मांझी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को हॉकी सिमडेगा द्वारा उनके घरों तक पुरस्कार पहुंचा कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

ऑनलाइन आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी, संयुक्त सचिव कमलेश्वर मांझी, तीरंदाजी कोच राजू मांझी, संतोष प्रधान, तारिणी कुमारी, अनुज बेसरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें