सिमडेगा. गांधी मैदान में भारतीय वायु सेना का 93वें स्थापना दिवस पर संस्था नगर अपना सिमडेगा के अध्यक्ष चंदन डे की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चंदन डे ने वायु सेना के साहसिक कार्यों व देश के आकाश की सुरक्षा के विषय पर जानकारी दी. उन्होंने वायु सेना के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वायु सेना त्याग, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ बनने का सीख देता है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले से युवाओं को वायु सेना में कैरियर बनाना चाहिए. इसमें देश सेवा का अवसर के साथ विश्व के नवीनतम टेक्नोलॉजी में काम करने का अवसर मिलता है. बैठक में संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे.
सूखे आम के पेड़ को काट कर हटाने की मांग
सिमडेगा. शहर के भट्ठीटोली हारूण रसीद चौक के निकट एक सूखा आम का पेड़ खतरे को आमंत्रित कर रहा है. उक्त पेड़ पूरी तरह सूख चुका है और उसकी डालियां टूट-टूट कर गिर रही हैं. दो चार दिन पूर्व ही एक बड़ी डाली टूट कर गिरी थी, जिसमें लोग बाल-बाल बच गये. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण उक्त पेड़ से जान माल का खतरा बना हुआ है. हालांकि इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर उक्त सूखे पेड़ को हटाने की मांग की गयी है. किंतु अब उसे हटाया नहीं गया है. मो खुर्शीद, जहांगीर आलम, मो जैद, कृष्णा प्रसाद,जफर आलम,तारिक अंसारी समेत अन्य लोगों ने उक्त पेड़ को शीघ्र हटाने की मांग वन विभाग से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

