सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में जागरूकता स्टॉल लगा कर आमलोगों को निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गयी. स्टॉल के माध्यम से प्राधिकार द्वारा गरीब, असहाय, महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक,अनुसूचित जाति-जनजाति समेत अन्य जरूरतमंद वर्गों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, परामर्श एवं मध्यस्थता सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. 21 दिसंबर को झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से नगर भवन में आयोजित होने वाले मेगा इंपावरमेंट कैंप की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि कैंप के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से वंचित पात्र लाभुकों को एक ही छत के नीचे लाभान्वित किया जायेगा तथा कानूनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले लोगों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. उपकरणों का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इसको लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने लोगों से अपील की कि वह निःशुल्क विधिक सहायता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लें और जरूरत पड़ने पर प्राधिकार से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

