सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग बीडीओ बीरेंद्र किंडो, जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव ब्रिस डुंगडुंग, महिला प्रखंड अध्यक्ष अनिता सोरेंग तथा मुखिया संदीप मुंडा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, अबुआ आवास, कृषि एवं पशुपालन योजनाएं, पेयजल योजनाएं समेत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की. बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. फिरोज अली ने भी योजनाओं की पात्रता और लाभ से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया.
नगर परिषद क्षेत्र में भी शिविर लगाने की मांग
सिमडेगा. संस्था नगर अपना के संस्थापक अध्यक्ष चंदन कुमार डे ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम को नगर परिषद क्षेत्र में भी आयोजित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में भी कई समस्याएं हैं, जिसका समाधान शिविर के माध्यम से होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में विद्यार्थियों का प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है. साथ ही समस्याएं भी होती हैं, जिसे तत्काल निष्पादन करने की जरूरत होती है. उन्होंने जरूरत को समझते हुए नगर परिषद में शिविर लगाने की मांग की है. उन्होंने एक अन्य आवेदन के माध्यम से गांधी मैदान, अंबाटोली, शायपुर, सुंदरपुर, सोनार टोली आदि स्थानों पर सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

