सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से लोग परेशान हैं. कहा कि चिकित्सकों की कमी है, अधिकतर एंबुलेंस खराब स्थिति में हैं. सदर अस्पताल का दर्जा निश्चित रूप से सिमडेगा जिले को प्राप्त है, किंतु अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी है, जिससे मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जाता है. झारखंड राज्य का सबसे गरीब जिला सिमडेगा है. ऐसी स्थिति में यहां बसने वाले लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. विधायक ने सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सक के साथ सभी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी. उक्त आशय पर सरकार ने स्वीकार की कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी है और फिजिशियन डाॅक्टर मात्र 27 हैं. कहा कि चिकित्सकों की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विधायक ने शून्य काल के जरिये शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण मांगें सरकार के समक्ष रखी.
हॉकी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार गंभीर : विधायक
सिमडेगा. रांची में राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्या जोसिमा खाखा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि हॉकी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए महागठबंधन सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि हॉकी की नर्सरी सिमडेगा के हॉकी के इतिहास के बारे में भी खिलाड़ियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिमडेगा के खिलाड़ी कम संसाधन के बावजूद अपनी प्रतिभा का देश दुनिया में लोहा मनवाया है. आप सभी खिलाड़ी भी संसाधन की कमी को अपनी प्रतिभा में बाधा न बनने दें. मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

