सिमडेगा. सिमडेगा-ओड़िशा सीमा क्षेत्र के बोड़ाखाड़ा के पास सड़क किनारे खून लगे कपड़े में लिपटी एक लावारिस बंदूक मिली. ग्रामीणों ने इसे देख कर तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ठेठईटांगर पुलिस मौके पर पहुंच बंदूक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामले में ठेठईटांगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. बंदूक और कपड़े दोनों को जब्त कर कोर्ट में जमा करा दिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि खून सने कपड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि कपड़े पर लगा खून इंसान का है या किसी जानवर का. पुलिस को आशंका है कि यह खून किसी हत्या से जुड़ा हो सकता है और बंदूक उसी घटना में इस्तेमाल की गयी हो. बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है. बंदूक के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास जारी है.
नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया
कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के डुमरडीह पंचायत के कसडेगा कोल्हेन तोपा व हेठमा के सागजोर में पिछले छह माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब था, जिससे गांव के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने कुरडेग जिप उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा को समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर दोनों ट्रांसफाॅर्मर की व्यवस्था करायी. सोमवार को दोनों जगहों पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगा कर बिजली बहाल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

