कोलेबिरा. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कक्षा 11वीं (कला संकाय) के विद्यार्थियों ने नाटक और रोल प्ले के माध्यम से न केवल लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की तस्वीर पेश की, बल्कि एक आदर्श गांव की परिकल्पना को भी मंच पर जीवंत कर दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर और रिबन काट कर किया. आदर्श गांव की परिकल्पना और सुविधाएं छात्रों ने ग्राम प्रधान (मुखिया), पंचायत सचिव और जागरूक ग्रामीणों की भूमिका निभाते हुए ग्राम सभा की बैठक का सजीव मंचन किया. उन्होंने अपने अभिनय और तैयार किये गये मॉडलों के माध्यम से दिखाया कि एक विकसित गांव में किन सुविधाओं का होना अनिवार्य है. इसमें गांव में सोलर लाइट की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, पक्की सड़कें, आधुनिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, कंप्यूटर सेंटर और पुस्तकालय जैसी सुविधाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया. इस मॉडल युवा ग्राम सभा का सबसे सशक्त पहलू वह क्षण था, जब मुखिया और पंचायत सचिव ने पूरी सभा के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा. सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हमारा गांव पूरी तरह से नशामुक्त होगा. छात्रों ने इस संदेश के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया. रसायन विज्ञान की शिक्षिका ज्योति टुटी ने मॉडल युवा ग्राम सभा के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक यश पटेल, आशीष कुमार , गोविंद मन्ना, अवधेश रजक, सुशील कुमार, सुशील कुमार शर्मा तथा प्रवीण कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी