जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के कुरकुरा साप्ताहिक बाजार परिसर के निकट आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में डॉक्टर इंजामुल हक खान ने 115 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया. डॉ इंजामुल हक खान ने औषधीय पौधों से संबंधित जानकारी लोगों को दी. योगा प्रशिक्षक बंसती तथा कार्तिक द्विवेदी ने बीमारी अनुसार योगा प्राणायाम की जानकारी दी. जलडेगा प्रखंड कार्यालय समीप आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डॉक्टर खुर्शीद हसन ने 135 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. मौके पर योगा प्रशिक्षक मोदित बड़ाइक, जयंती कुमारी, बलिराम सिंह, हेमंती कुमारी, लालधारी नाग सहित सहिया दीदी सुमित्रा देवी, मेरी होरो, ज्योति तोपनो, सावित्री कुमारी सहित कई लोगों की उपस्थिति रही. शहरी क्षेत्र के ईदगाह मुहर्रम मैदान में भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जहां डॉक्टर शिफा खातून ने 140 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी. मौके पर योग प्रशिक्षक रामावतार सिंह, कर्मी देवी आदि उपस्थित थे.
180 मरीजों की जांच कर दी गयी दवा
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत सचिवालय भवन परिसर में बुधवार को आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में आयुष पद्धति, होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से मरीजों का उपचार किया गया. आयुष चिकित्सक डॉ अरविंद विश्वकर्मा, डॉ मनोज कुमार एवं डॉ रक्षा कुमारी की देखरेख में कुल 180 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गयीं. शिविर के सफल संचालन में योग शिक्षक कर्मपाल राम, शिक्षिका सुषमा देवी, खुशबू कुमारी, धर्मेंद्र पांडे, सहिया दीदी उर्मिला देवी, आशा देवी, सेरोफिना टेटे, सुरेखा देवी, अनीता देवी, वीणा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

