26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दिन भर डरी रहती थी, रात को नहीं आती थी नींद, गुरुग्राम में प्रताड़ित बच्ची ने सिमडेगा में सुनाया दर्द

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार लोगों को बचाने में जुटी शक्तिवाहिनी, सिमडेगा AHTU की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर 4 लड़कियों को रेस्क्यू किया. इन्हीं के साथ हरियाणा गुरुग्राम में प्रताड़ित हुई लड़की को भी लाया गया. रेस्क्यू कर लायी गयी लड़कियों ने कहा कि वे अब कभी दिल्ली नहीं जायेंगी.

सिमडेगा, रविकांत साहू. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम एवं एनजीओ शक्तिवाहिनी के द्वारा पांच लड़कियों को दिल्ली से रेस्क्यू करके सिमडेगा लाया गया. इसमें एक लड़की हरियाणा के गुरुग्राम की पीड़िता भी है. हरियाणा के गुरुग्राम में ठेठईटांगर थाना इलाके की एक लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. जानवरों की तरह लड़की को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. उक्त मामले में हरियाणा पुलिस ने उस दंपती को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य मानव तस्कर को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

दिल्ली-हरियाणा से मुक्त करायी गयी 5 लड़कियां

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार लोगों को बचाने का काम करने वाली संस्था शक्तिवाहिनी और सिमडेगा एएचटीयू की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर 4 लड़कियों को रेस्क्यू किया. इन्हीं लड़कियों केसाथ हरियाणा गुरुग्राम में प्रताड़ित हुई लड़की को भी लाया गया. रेस्क्यू कर लायी गयी लड़कियों ने कहा कि वे अब कभी दिल्ली नहीं जायेंगी.

गुरुग्राम की पीड़िता ने सुनाया अपना दर्द

हरियाणा के गुरुग्राम में प्रताड़ित हुई लड़की ने कहा कि हर दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. गाली-गलौच करते थे. भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था. इधर, सिमडेगा में सर्किट हाउस में पांचों लड़कियों को खाना खिलाया गया. सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बाकी की 4 लड़कियों को सीब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया.

Also Read: मानव तस्करी का सरगना अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू गिरफ्तार, सिमडेगा की आदिवासी लड़की को फरीदाबाद से किया रेस्क्यू
गुरुग्राम वाली आदिवासी बच्ची ने पत्रकारों को बतायी दर्द भरी दास्तां

सिमडेगा के ठेठईटांगर की वो आदिवासी मासूम बच्ची हरियाणा के गुरुग्राम से सुरक्षित अपने घर लौट आयी है. अपने साथ लायी है वो खौफनाक यादें. आज भी वह उस बर्बर व्यवहार को नहीं भूल पायी, जो हर दिन उसके साथ गुरुग्राम का वह दंपती करता था, जिसके यहां वह नौकरी करने गयी थी. 14 साल की मासूम ने रविवार को सिमडेगा में पत्रकारों को बताया कि हर दिन डर के साये में बीतता था. रात को नींद नहीं आती थी. पांच महीने में कभी भरपेट भोजन नहीं मिला.

सदमे से उबर नहीं पायी है ठेठईटांगर की आदिवासी बच्ची

हरियाणा के गुरुग्राम से रेस्क्यू कर लायी गयी यह लड़की अभी तक उस सदमे से उबर नहीं पायी है. अभी भी उसके जेहन में वो खौफनाक मंजर बसा हुआ है. लड़की सहमी-सी है. कहा कि दंपती की प्रताड़ना से तंग आकर कई बार उसने भागने की कोशिश की, लेकिन भाग न सकी. वह कहती है कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ, उसको वह कभी नहीं भूल पायेगी. अब कभी न तो वह बड़े शहर में जायेगी, न ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को महानगरों में जाने की सलाह देगी.

Also Read: झारखंड की आदिवासी बच्ची पर गुरुग्राम में अमानवीय अत्याचार, सिमडेगा से कल हरियाणा जायेगी टीम
गुरुग्राम के फरिस्ते के प्रति जताया आभार

इस बच्ची ने बताया कि गुरुग्राम में जिस दंपती के यहां वह काम करती थी, वे कितने क्रूर थे. उसके रोने और कराहने का भी उन पर कोई असर नहीं होता था. उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. लड़की ने कहा कि अगर कुछ दिन और वहां रह जाती, तो उसकी जान भी जा सकती थी. लड़की ने शक्तिवाहिनी और गुरुग्राम के अनजान फरिस्ते के प्रति कृतज्ञता जतायी, जिसने गुरुग्राम वन स्टॉप सेंटर को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद ही पुलिस उसे बचाने पहुंची. लड़की के माथे पर अभी भी पट्टी बंधी हुई है. शरीर पर जख्म के निशान हैं.

पीड़ित बच्ची को जल्द मुआवजा मिले : ऋषिकांत

दिल्ली स्थित शक्तिवाहनी के ऋषिकांत ने कहा कि प्रताड़ित लड़की को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए. आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सिमडेगा जैसे पिछड़े इलाके में पलायन रोकने के लिए गंभीरता से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब वे जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर स्वयं अपनी संस्था की ओर से पलायन रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे. क्षेत्र की बच्चियों को बतायेंगे कि वे अपने घर में ही रहकर रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें