सिमडेगा. सदर प्रखंड के खंजालोया पल्ली में बीरू भिखारिएट युवा संघ द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने केक काट कर क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि प्रेम, क्षमा व दया से ही समाज में शांति संभव है. कहा कि क्रिसमस का संदेश केवल पर्व मनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें एक-दूसरे से प्रेम करना, गलती करने वालों को क्षमा करना और जरूरतमंदों के प्रति दया भाव रखने की सीख देता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज में बढ़ती नफरत व हिंसा को समाप्त करने का एकमात्र रास्ता प्रेम व भाईचारा है. उन्होंने युवाओं से कहा कि नशापान व तेज रफ्तार जैसी बुराइयों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवा देश व समाज की रीढ़ होते हैं. यदि युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो समाज स्वतः मजबूत होगा. उन्होंने युवाओं से शिक्षा, खेल व सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में डायरेक्टर फादर आनंद, खंजालोया पल्ली के पुरोहित फादर रंजीत डुंगडुंग, क्रूसकेला पल्ली के पुरोहित फादर अजीत केरकेट्टा, फादर प्रवीण तथा सिस्टर सरिता, युवा संघ के अध्यक्ष निस्तार सुरीन, जोन रीमिक्स, कारमेला जोसेफा सोरेन, प्रतिमा कुजूर, प्रबोध मिखाइल बाड़ा, जेवियर कुजूर, रोहित कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

