18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंचकर हॉकी सिमडेगा 30 खिलाड़ियों का किया चयन, जिला मुख्यालय में मिलेगी ट्रेनिंग

हॉकी सिमडेगा ने सुदूरवर्ती गांवों में जाकर खिलाड़ियों का चयन किया. इस दौरान 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. हॉकी सिमडेगा इन खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा.

Jharkhand News: सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती गांवों में हॉकी सिमडेगा की टीम पहुंचकर प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों का चयन किया. इस दौरान सुदूरवर्ती इलाकों के विभिन्न गांवों में चयन आयोजित कर 10 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन ट्रायल के लिए आए कुल 987 खिलाड़ियों में से 123 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. सभी 123 खिलाड़ियों का फाइनल चयन ट्रायल के लिए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. छह घंटे चले लगातार चयन ट्रायल के बाद 30 खिलाड़ी चयनित किए गए.

जिला मुख्यालय में मिलेगी ट्रेनिंग

चयनित खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय में रखकर सालों भर हॉकी का अभ्यास हॉकी सिमडेगा के माध्यम से कराया जायेगा. खिलाड़ियों को अभ्यास करने के बाद इन खिलाड़ियों को राज्य एवं देश के विभिन्न बड़े खेल प्रशिक्षण केद्रों में भेजने के साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर दिया जाएगा. चयन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंख्रासियुस टोप्पो, अनु राहुल मिंज, नवीन मिंज, करिश्मा परवार, प्रतिमा तिर्की, सुजीत एक्का, विजय तिर्की एवं विशाल लकड़ा आदि थे.

ये हैं चयनित खिलाड़ी

चयनित खिलाड़ियों में रवींद्र प्रधान, सुमित किंडो, शाहिद लुगून, अनमोल टोप्पो, सीमोन कंडूलना, प्रकाश जोजो, विजय बागे, अभिजीत सोरेंग, आश्विन परवार, विनय बाड़ा, अर्पण लकड़ा, करण ओप्पो, आशीष लकड़ा, यीशु तिर्की, विनित तिर्की, राहुल एक्का, गुलशन खेस, अश्विन लकड़ा, दीपक कंडुलना, इस्माइल किड़ो, ऋषभ कुल्लू, सिकंदर मिंज, अल्बर्ट सोरेन, अर्पण तिर्की, अर्पण लकड़ा, हर्षित बरवा, विक्की सोरेन, सुधीर तिर्की, विनय तिर्की, मनीष मांझी, विकास सिंह हैं.

Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, बोले- पुरानी पेंशन योजना होगी लागू, जानें कब तक हो सकेगी बहाल

चयन से वंचित खिलाड़ी न हो परेशान

चयनित महिला हॉकी खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ी सभी कागजात जल्द से जल्द जमा कर अपना नामांकन करा लें. जो खिलाड़ी चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें