सिमडेगा. झारखंड राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित झारखंड उत्सव पर्व के दूसरे दिन जिले में झारखंडी संस्कृति, लोक परंपराओं व सामूहिक एकता की झलक देखने को मिली. उपायुक्त कंचन सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर थाप व लोकगीतों की सुर लहरियों के साथ हुई. लोग गीतों में नृत्य पर स्वयं उपायुक्त कंचन सिंह भी थिरकती नजर आयीं. पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने मांदर की थाप पर जब नृत्य प्रस्तुत किया, तो पूरा परिसर झारखंडी संस्कृति के रंगों में रंग गया. दर्शक कलाकारों की ऊर्जा और लोकधुनों की मिठास में झूम उठे. उपायुक्त कंचन सिंह ने भी स्थानीय कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर थिरक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी समेत कई अधिकारी भी लोक धुनों पर झूमते नजर आये. बुधवार को आयोजित स्ट्रीट डांस कार्यक्रम में 10 नृत्य समूहों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. इनमें बनफुल नायक कोलेबिरा, सत्यव्रत ठाकुर सिमडेगा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिमडेगा की छात्राएं, महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियां, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी और विभिन्न विद्यालयों के कला प्रेमी छात्र-छात्राएं शामिल थे. रंगोली प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों, महिला समूहों व नगर की महिलाओं के कुल 34 समूहों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने रंगों से झारखंड की लोक संस्कृति, जनजातीय जीवन, प्राकृतिक सौंदर्य और सामाजिक एकता को सजीव कर दिया. सेवानिवृत्त अधिकारियों व पेंशनर समाज के सदस्यों ने भी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. उन्होंने रंगोली के माध्यम से झारखंड की मिट्टी की खुशबू और अपने जीवन अनुभवों को उकेरा, जिससे आयोजन और प्रेरणादायी बन गयी. मौके पर उपायुक्त कंचन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर हमारी असली पहचान है. ऐसे आयोजन नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम है. मौके पर उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, समाज कल्याण पदाधिकारी सुराजमुन्नी कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कारजी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, मीडिया प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. रंगोली प्रतियोगिता के विजेता: स्कूल ग्रुप में प्रथम स्थान रूपाली कुमारी (उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज), द्वितीय स्थान मुसर्रत खातून (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय), तृतीय स्थान शिल्पी कुमारी (सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स सिमडेगा). वहीं अन्य ग्रुप में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी कल्याण गुरुकुल), द्वितीय स्थान अग्रवाल महिला समिति, तृतीय स्थान आराधना टोप्पो जेएसएलपीएस और विशेष पुरस्कार पेंशनर समाज के सदस्यों को प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

