सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं, स्वच्छता, दवा वितरण, भोजन व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जायेंगे, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, एनडीसी समीर रौनियर खलखो, महिला एवं पुरुष चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं उपस्थित थीं. उपायुक्त ने कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण कर कुपोषित बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बच्चों की माताओं को स्वेटर बुनाई समेत अन्य प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके. उपायुक्त ने इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कही. एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पुराने भवन को ध्वस्त करने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने और नये बने भवन को जल्द हस्तांतरित कराने हेतु भवन निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिया. इसके अलावा अस्पताल की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वाल की मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा. निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल के सभागार में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपायुक्त का स्वागत किया गया. एएनएम की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. प्राचार्या ने उपायुक्त को पौधे भेंट कर उनका अभिनंदन किया. मौके पर चिकित्सक डॉ बेला एक्का ने अस्पताल की उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षकों की कमी और संसाधनों की सीमाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया जाता है. अस्पताल की टीम सीमित संसाधनों के बावजूद टीमवर्क के माध्यम से सेवा कार्य में जुटी हुई है. उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को नियमित रूप से व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है