सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप पुस्तकें वितरित की. उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी सूची के आधार पर अधिकतर पुस्तकें उपलब्ध करा दी गयी हैं, जबकि कुछ पुस्तकों की कमी है. इन पुस्तकों को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के मानक पुस्तकों की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिससे राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारी मुक्कमल हो सके. उपायुक्त ने स्थानीय प्रकाशकों से संपर्क कर उनकी विभिन्न स्तर के प्रतियोगी पुस्तकों की जानकारी छात्रों के बीच लाने का सुझाव दिया. निरीक्षण में उपायुक्त ने पुस्तकालय परिसर के चारों ओर भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर को हमेशा स्वच्छ रखा जाये, ताकि अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण तैयार हो सके. साथ ही पुस्तकालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीटिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया. उपायुक्त ने अतिरिक्त चेयर व टेबल लगाने और क्षतिग्रस्त संसाधनों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने परिसर में बने नये भवन का भी निरीक्षण किया. नये भवन में साफ-सफाई कराने और वहां भी अध्ययन के लिए आवश्यक फर्नीचर, जैसे टेबल और चेयर, उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. युवाओं ने पुस्तकालय में चापानल ठीक कराने तथा नल की व्यवस्था करने, संध्या समय विद्युत लाइन कटने पर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था करने, पुस्तकालय खुलने एवं बंद करने का समय बदल कर अवधि विस्तार करने का अनुरोध किया. उन्होंने पुस्तकालय कर्मियों को भी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी