11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरडेग में सरकारी सार्वजनिक शौचालय बंद, आम जनता परेशान

कुरडेग में सरकारी सार्वजनिक शौचालय बंद, आम जनता परेशान

सिमडेगा. कुरडेग बस स्टैंड एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में बने सरकारी सार्वजनिक शौचालय लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाजार के दिनों में कुरडेग आने वाले यात्रियों, महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को शौचालय की सुविधा नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं. स्थिति यह है कि पूरे कुरडेग क्षेत्र में फिलहाल एक भी सार्वजनिक शौचालय चालू नहीं है. मौके पर ली गयी तस्वीरों में शौचालयों पर ताले लगे होने, चारों ओर गंदगी फैली रहने और रख-रखाव के अभाव की स्थिति साफ नजर आती है. इससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष एवं समाजसेवी जिशान फिरदौस ने आम जनता की परेशानी को प्रशासन के समक्ष रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये सार्वजनिक शौचालयों का बंद रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के बिल्कुल विपरीत है.

असहाय झारखंड आंदोलनकारियों के बीच बांटे कंबल

बानो. आदिवासी एकता मंच बानो ने प्रखंड के असहाय झारखंड आंदोलनकारियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य गठन में आंदोलनकारियों की अहम भूमिका रही है. राज्य सरकार द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी में निशुल्क यात्रा, प्रशस्ति पत्र एवं श्रम विभाग के माध्यम से सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर ऑल चर्चेस कमेटी के पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel