सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम 25 दिसंबर तक लगातार प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. इसका उद्घाटन मुखिया पाकरटांड़ व बीडीओ निशा तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोक शिकायत निवारण, जनसेवा प्रदायगी को सुदृढ़ करना व सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है. साथ ही आम जनता को सरकारी योजनाओं व सेवाओं से जोड़ना तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है. मुखिया ने कहा कि सुशासन सप्ताह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है. बीडीओ निशा तिर्की ने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा, ताकि आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ मिल सके. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे. लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये तथा अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. इस अवसर पर विभिन्न लाभुकों के बीच कार्यक्रम स्थल पर ही जाति प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. मौके पर संबंधित कर्मियों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये गये, जहां आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

