जलडेगा. प्रखंड की टिनगिना पंचायत के पियोसोकरा तुरीटोली में तालाब में डूबने से युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मिर्गी बीमारी से ग्रसित पियोसोकरा तुरीटोरी निवासी तेतरू तुरी की 20 वर्षीय पुत्री मीनू कुमारी नहाने के लिए सिलिंगा पंडरीपानी तालाब गयी थी. नहाने के दौरान तालाब में ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह तालाब में डूब गयी. दौरा पड़ने से वह तालाब में छटपटा रही थी. तालाब के किनारे स्थित खेत में धान काट रहे लोगों ने देखा और बचाने के लिए तालाब में उतरे. ग्रामीणों द्वारा उसे तालाब से निकाला गया. किंतु तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया कल्याण गुड़िया व पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.
ट्रांसफाॅर्मर का सामान चोरी करते दो चोर गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा. सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जियो मोबाइल टावर वर्कशॉप से बिजली ट्रांसफाॅर्मर की कॉपर क्वाइल चोरी करते चोरी के दो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि नौ नवंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरसाबेड़ा स्थित जियो मोबाइल टावर वर्कशॉप में दो युवक ट्रांसफाॅर्मर से कॉपर क्वाइल की चोरी करने में जुटे हैं. सूचना मिलते सदर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों इरशाद आलम व नसीम खान को चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से पांच पीस कॉपर क्वाइल बरामद की हैं. एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रांसफाॅर्मर से कॉपर क्वाइल चोरी कर उसे बेचने की योजना स्वीकार की है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

