कोलेबिरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोलेबिरा में गुरुवार की सुबह आग से झुलसने से एक रसोइया व दो छात्राएं घायल हो गयीं. रसोइया किरण कुमारी किचन में छात्राओं का नाश्ता (इडली) के लिए चूल्हा जला रही थी. इस क्रम में गैस सिलिंडर के रेगुलेटर में अचानक आग लग गयी. रसोइया किरण कुमारी आग को बुझाने लगी. इस दौरान उसके हाथ और पैर झुलस गये. इसी दौरान विद्यालय की 11वीं की छात्रा ऐश्वर्या सिंह व आरती कुमारी पानी लाने बाथरूम जा रही थी. दोनों ने देखा किचन में गैस सिलिंडर में आग लगी हुई है और रसोइया किरण कुमारी उसे बुझाने के लिए जूझ रही है. रसोइया को आग बुझाता देख दोनों छात्रा भी आग बुझाने लगी, किंतु आग बुझाने के क्रम में दोनों छात्राओं के पैर झुलस गये. इसके बावजूद तीनों ने मिल कर गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझा दिया. इधर, घटना की जानकारी विद्यालय के वार्डेन पूनम साहू को मिली, तो उन्होंने ऑटो बुला कर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा भेजा. तीनों घायलों को चिकित्सकों ने इलाज किया. चिकित्सकों ने तीनों को खतरे से बाहर बताया. इस संबंध में वार्डेन पूनम साहू ने बताया कि घायल सुरक्षित व खतरे से बाहर हैं. घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है