सिमडेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिमडेगा थाना समीप स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में वट सावित्री पूजा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत 24 एवं 25 मई को सभी सुहागिन माताओं एवं बहनों के लिए मुफ्त मेहंदी सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. जय हिंद ज्वेलर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित मेहंदी कलाकारों द्वारा सुंदर और आकर्षक डिज़ाइनों से महिलाओं के हाथों को सजाया जा रहा है. स्थानीय महिलाओं में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं इस अवसर का लाभ उठा रही हैं. जय हिंद ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि महिलाओं को एक साथ लाकर सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देता है. आयोजकों ने सभी माताओं एवं बहनों से निवेदन किया है कि वह इस अवसर का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है