फोटो फाइल: 22 एसआइएम:6-शिलान्यास के मौके पर उपस्थित समाज के लोग जलडेगा. जलडेगा प्रखंड के ओड़गा रोड में अखरा के समीप शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह चौक का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास अखिल भारतीय लिकास रौतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया.पहान ढोलो सिंह ने पूजा संपन्न करायी. प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि जलडेगा ओड़गा रोड शहीद बख्तर साय व मुंडल चौक के शिलान्यास होने से शहीदों को सम्मान मिलेगा. शहीदों ने अंग्रेजों से संघर्ष किया तथा स्वतंत्र भारत बनाने मे अपना बलिदान दिया. हमें शहीदों के जीवनी से प्ररेणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चौक में शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि चौक बन जाने से रौतिया समाज के स्वंत्रता सेनानियों को सम्मान मिलेगा. इस अवसर पर रामेश्वर सिंह, चतुर बडाइक, ढोलो सिंह, संतोष सिंह, महा प्रसाद सिंह, कमलेश करन सिंह, नंदकिशोर सिंह, लालमोहन सिंह, गिरिजा शंकर सिंह, दिलीप सिंह, हेमशरण सिंह, जुगेश्वर सिंह,गजेश्वर सिंह,मिट्ठु सिंह, रामलखन सिंह, गोरखनाथ सिंह शंकर सिंह, गुरुपद सिंह, पुरेंद्र सिह, मोतीलाल ओहदार, उमाशंकर सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

