15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की शिक्षा के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहा है स्कूल : प्राचार्य

कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में बाल दिवस सह 25वीं वर्षगांठ मनी

कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में बाल दिवस सह 25वीं वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी राजेश अग्रवाल, कलेश्वर नायक, प्रिंसिपल शिव शंकर बेरा और शिक्षकों ने माता सरस्वती व पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी शिक्षक जयप्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडीएम प्रभारी गोविंद सिंह, शिक्षक मनोज कुमार और बालचंद महतो उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय प्रांगण तक लाया गया. शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए बुके देकर सम्मानित किया. प्राचार्य शिव शंकर बेरा ने कहा कि लचरागढ़ का कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बच्चों की शिक्षा के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहा है, जहां हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में शिक्षण होता है. अभिभावकों का आभार जताते हुए बताया कि विद्यालय 25 वर्षों की उपलब्धि का जश्न मना रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय से पढ़े कई विद्यार्थी जिले के टॉपर बने हैं. आज वे सीए, डॉक्टर, शिक्षक समेत विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. वर्तमान में विद्यालय में यूकेजी से कक्षा पांच तक पढ़ाई होती है. जबकि अगले सत्र से कक्षा छह से मैट्रिक तक सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मुख्य अतिथि बीआरसी के जयप्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चे कुम्हार की मिट्टी की तरह होते हैं. उन्हें शुरुआत से अच्छी शिक्षा व सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है. उन्होंने बच्चों से मन लगा कर पढ़ाई करने और माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक नृत्य, नाटक, हास्य प्रस्तुति, रीमिक्स डांस व गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये. शिक्षकों ने भी विशेष रीमिक्स डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ शाखा ने प्रिंसिपल शिव शंकर बेरा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्ववर्ती छात्र मानस पंडा व खिलेश्वर सिंह ने प्रिंसिपल व उनकी पत्नी सरस्वती बेरा को सम्मानित किया. विद्यालय से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में सफल पूर्व विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्कूल को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्राचार्य शिव शंकर बेरा व संचालन रविकांत बेरा ने किया. मौके पर नंदन बेरा, विल्कन डांग, सरस्वती देवी, रीतू कुमारी, प्रमिला गायक, काजल कुमारी, अंबिका देवी, हेमंती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel