सिमडेगा. जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी प्रखंडों व नगर परिषद को अलाव व रैन बसेरा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने कहा कि दिन व रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. ऐसे में आमजन को ठंड से बचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तत्काल अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इनमें मुख्य बाजार, बस स्टैंड तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल हैं. उपायुक्त ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में ठंड में रात न बितायें. इसके लिए नगर पंचायत की टीमों को क्षेत्रों में नियमित गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं. यदि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे पाया जाता है, तो उसे तत्काल निकटतम रैन बसेरा में पहुंचा कर रहने, गर्म कपड़ों व भोजन की व्यवस्था की जाये. उन्होंने रैन बसेरा में अलाव, कंबल, बिस्तर, स्वच्छ पानी और भोजन जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

