19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जतरा को बचाने का किया जायेगा हरसंभव प्रयास : डीसी

तामड़ा पंचायत में ऐतिहासिक जतरा मेला का उदघाटन

सिमडेगा. सदर प्रखंड की तामड़ा पंचायत में अघन पंचमी के मौके पर लगने वाले ऐतिहासिक जतरा मेला मंगलवार उदघाटन मंगलवार को हुआ. सर्वप्रथम गांव के पहान सोमारू खड़िया व सुकरू खड़िया ने विधि- विधान से पूजा करते हुए क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अच्छी फसल के लिए भगवान को धन्यवाद दिया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजू उरांव ने मेले का उदघाटन किया. समिति के अध्यक्ष कुबेर कैथवार ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग गांव की पांच नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान सावनाटोली, दूसरा स्थान कोंगसेरा व तीसरा स्थान ऊपरखोइर की टीम को मिला. उपायुक्त ने कहा 112 सालों से लगने वाले इस ऐतिहासिक जतरा मेले को जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन भव्य तरीके से आयोजन किया जा रहा है. यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भगवान राम व मां जानकी के विवाह पंचमी के मौके पर आयोजित इस मेले की अलग परंपरा देखने को मिली. कहा कि सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार के रूप में मना रहे हैं. साथ ही गीत, संगीत व उत्सव का आनंद उठा रहे हैं, जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पर्यटन संवर्धन समिति की सूची में इस मेले को सूचीबद्ध करने के लिए पहल की जायेगी. एसपी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक मिसाल है. सभी लोग विधि व्यवस्था बनाते हुए कार्यक्रम आनंद लें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेला घूमें और किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो आप जरूर प्रशासन का सहयोग लें. मेले में मनोरंजन के लिए बिजली झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन, नाव झूला, जंपिंग मिक्की माउस आदि लगाये गये हैं. साथ ही खिलौने, मिठाई, श्रृंगार, कपड़े समेत कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी हैं. दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मेले में पहले दिन काफी भीड़ उमड़ी. लोगों ने मेले का आनंद उठाते हुए खरीदारी की. बताया गया कि बुधवार को रात आठ बजे से झारखंड के कई बड़े कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. मेले को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक सखी ग्वाला, हीरा राम, लाल महतो, अध्यक्ष कुबेर कैथवार, उपाध्यक्ष संतोष साहू, राहुल मिश्रा, विकास साहू, सचिव राहुल कैथवार, सुभाष कैथवार, उपाध्यक्ष अरविंद कैथवार, सचिव छोटा साहू, ब्रजनाथ कैथवार, मुकेश गोप, किशोर मांझी, संरक्षक मनोज सिंह, शत्रुघन श्रीवास्तव, फूलचंद ठाकुर, जितेंद्र पुरी, मुकेश मिश्रा, अशोक गुप्ता, अशोक केशरी, विजय केशरी, मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा, राजन सिंह आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel