बानो. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था, छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण कार्य तथा भोजनालय की स्थिति की जांच की. निरीक्षण में बीडीओ ने नामांकन के अनुपात में छात्राओं की उपस्थिति में कमी पाये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए. विद्यालय के अधिकांश शिक्षकों की पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं थी. इस पर बीडीओ ने कहा सभी शिक्षक पूर्व निर्देशानुसार पाठक्रम पूर्ण करें. इस संबंध में आइसीटी इंस्ट्रक्टर प्रीति रावत ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है तथा अधिकांश बच्चे बीमारी से ग्रसित हैं. इस कारण से कुल नामांकित 439 बच्चों में से 63 बच्चियां अवकाश पर हैं. विद्यालय में बच्चियों को पढ़ा रहे पार्ट टाइम तीन शिक्षकों में से एक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. पाकशाला का निरीक्षण कर बच्चियों को मेनू आधारित तथा सुव्यवस्थित ढंग से भोजन देने का निर्देश दिया गया. भोजन सप्लाई कर रही एजेंसी के नीरज कुमार, संतोष कुमार और सुरभि इंटरप्राइजेज को निर्धारित समय पर स्वच्छ और पौष्टिक युक्त सभी भोजन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालय के टॉप फ्लोर में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मुंशी को दिसंबर माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

