बोलबा. बोलबा थाना के सुगाडोंगर वनटोली में ट्रैक्टर के नीचे दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक देवबहाल ओड़िशा निवासी 40 वर्षीय वचन लोहरा ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर पलट गया. इसके नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि वचन लोहार को ट्रैक्टर चलाने के लिए बुलाया गया था. वह रामप्रवेश साह का ट्रैक्टर चला रहा था. इस क्रम में यह घटना हुई.
वैकल्पिक सड़क की मरम्मत की गयी
बानो. कामडारा सड़क में सोय पुल के समीप वैकल्पिक सड़क की मरम्मत की गयी. सोय पुल क्षतिग्रस्त होने से पुराने पुल के नीचे से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है. लेकिन सड़क में कीचड़ हो जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं. उच्च शिक्षा के लिए सोय, सिम्हातु, कोनसोदे, बेडाइरगी पंचायत के छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. सड़क में कीचड़ होने से अक्सर गाड़ी फंस जाती है. समस्या को देखते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश प्रखंड प्रशासन द्वारा सड़क मरम्मत करायी गयी. मौके पर तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, बिदेशिया बड़ाइक व अजीत तोपनो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

