सिमडेगा. संत विनोबा भावे द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था आचार्य कुल के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के डॉ जयंत कुमार कश्यप को शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सारस्वत कर्मयोगी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. आचार्य कुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ धर्मेंद्र व राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से डॉ कश्यप को सम्मानित किया. डॉ कश्यप को यह सम्मान अंतरविषयक समावेशी शिक्षण दृष्टि, शिक्षा के जनोन्मुखी सरोकार व शिक्षण में भारतीय ज्ञान परंपरा के समावेशन के लिए प्रदान किया गया है. डॉ कश्यप की पुस्तकों, समाचार पत्र और पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके लेख और व्याख्यानों के आधार पर भी उन्हें यह सम्मान दिया गया है. बोधगया में आचार्य कुल की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन विभावि के कुलपति प्रोफेसर डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने किया. मौके पर कई देशों से आये शिक्षाविद और समाजसेवियों समेत डॉ जंगबहादुर पांडेय, डॉ रामजी यादव, डॉ चमन सिंह, झारखंड राज्य आचार्य कुल के उपाध्यक्ष डॉ वासुदेव प्रसाद, महामंत्री डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुबोध कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ जयंत मिश्रा, डॉ रवि कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षाविद्, पत्रकार, कवि एवं कलाकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

